मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया खारा का भ्रमण
|
-
|
बालाघाट | 02-मार्च-2021
|
 मुख्चय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप्, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ शैलेश कुमार डेहरिया द्वारा आज 02 मार्च को ग्राम खारा के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत चल रही गतिविधियों एनसीडी अभियान, टीकाकरण कार्यक्रम, मलेरिया, टीबी, कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी ली गई। इस दौरान टीबी के संभावित रोगियों की जांच की गई। टीबी के मरीजों की जांच के लिए राज्य शासन द्वारा मोबाइल वेन बालाघाट जिले को उपलब्ध कराई गई है। आज उस चलित वाहन द्वारा ग्राम खारा में संभावित टीवी के चिन्हित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण खखार या मेक के माध्यम से किया गया। डॉ पांडेय ने ग्राम में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण समय पर करने के निर्देश दिये। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पर्याप्त औषधि एवं उपकरण चलित अवस्था में हो। दवाइयों की कोई कमी ना हो प्रतिकूल परिस्थिति होने पर शीघ्र जिला कार्यालय से संपर्क करने के हेतु स्टाफ को निर्देश दिए गए। इसके उपरांत रजेगांव बॉर्डर में टीम द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण कार्य को देखा गया और आवश्यक निर्देश दिए गये।
(50 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|