विक्रेताओं के विरूद्ध आवासों एवं भू-खण्डों से संबंधित शिकायतें लेकर
|
विशेष शिविर में आए 435 आवेदक सर्वाधिक पिपरोदाखुर्द से 145 और सबसे कम, बजरंगगढ़, बोरखेड़ा एवं गढ़ा से 1-1 आवेदक, अपनी शिकायत लेकर पहुंचे शिविर में भू-खण्डधारकों को उनके वाजिब हक दिलाने, कलेक्टर की पहल का असर
|
गुना | 02-मार्च-2021
|
कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा ऐसे समस्त व्यक्तियों जिनके पास वैध रजिस्ट्री तो है परंतु कॉलोनाईजरों (विक्रेताओं) द्वारा उनके प्लाट अथवा आवास का कब्जा अब तक नही दिया गया है, के वाजिब हक दिलाने कि, की गई पहल पर आज एसडीएम कार्यालय गुना में विशेष शिविर आयोजित किया गया। उनके निर्देशानुसार आयोजित विशेष शिविर में इस पहल का असर भी देखने को मिला। शिविर में 435 व्यक्तियों द्वारा विक्रेताओं के विरूद्ध अपनी-अपनी शिकायत से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। इनमें सबसे अधिक पिपरोदाखुर्द से 145 एवं सबसे कम बजरंगगढ, बोरखेड़ा एवं गढ़ा से 1-1 आवेदक शामिल रहे। शिविर में सुनवाई अनुविभागीय दण्डाधिकारी गुना-बमौरी सुश्री अंकिता जैन एवं गुना शहरी तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा की गयी। इस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी गुना-बमौरी सुश्री जैन ने बताया कि आयोजित विशेष शिविर में हिलगना के 19, विनायकखेडी के 05, सकतपुर के 02, नानाखेडी 09, पिपरोदाखुर्द के 145, कुशमौदा के 127, बमौरी बुजुर्ग के 45, छावनी के 30, कस्बा गुना 35, मावन के 08, बजरंगगढ के 01, बोरखेड़ा के 01, गढा 01 तथा हरिपुर के 07 आवेदक शामिल रहे। कालोईनाजरों (विक्रेताओं) के विरूद्ध आवास एवं भूखण्ड से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायतें बतायी गई। उन्होंने बताया कि आवेदकों द्वारा प्रमुख रूप से से आवास एवं आवासीय भूखण्डों के विक्रेताओं श्री अखिलेश जैन अतुल जग्गी, श्री श्रवण कुमार जैन, श्री अरविंद कुमार जैन, श्री विनय सेंगर, श्री रमेश राठौर, श्री शैलेष पाटनी, श्री सोनू पाटनी, श्री वीर सिंह भदौरिया, श्री रवि बिरथरे तथा भगवत पाराशर के विरूद्ध दिए गए आवेदक शामिल रहे।
(47 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|