नशामुक्त भारत अभियान और कोरोना से बचाव के अंतर्गत छिन्दवाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 02-मार्च-2021
|
 कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में जिले में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे से बचने के उपाय बताकर और कोरोना से बचाव की सलाह देकर जागरूक किया जा रहा हैं। इसी क्रम में विभागीय शासकीय कलापथक दल द्वारा आज छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय पर शासकीय नवीन जवाहर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किया गया । शासकीय कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेंद्र पाल ने बताया कि ग्रामवासियों को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय जैसे मास्क लगाना, सेनेटाईजर का उपयोग, साबुन से बार-बार हाथ धोना, हाथ नहीं मिलाना, गले नहीं मिलना, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ से बचना आदि के सुझाव दिये गये । साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा करने वालों की संगति से बचना, सार्वजनिक स्थानों व कार्यक्रमों में नशे की वस्तुओं के प्रयोग का विरोध करना, नशे से होने वाली हानिया जैसे शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक आदि के बारे में जानकारी देते हुये नशे से बचने की सलाह दी गई । उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से कोरोना वायरस और कोरोना वैक्सीन से संबंधित प्रश्न पूछे गये एवं सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारस्वरूप मास्क प्रदान किये गये । साथ ही विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई ।
(46 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|