राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए अस्थायी न्यायालय लगाने के निर्देश
|
-
|
मण्डला | 03-मार्च-2021
|
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने प्रशासनिक एवं जनसामान्य के लिए राजस्व कार्य में सुगमता की दृष्टि से तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को स्थानीय बाजार के दिन संबंधित राजस्व निरीक्षक मुख्यालय की पंचायत भवन में अस्थायी न्यायालय लगाकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्धारित कार्य दिवस में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। मंडला तहसील के अंतर्गत रा.नि.मं. बम्हनी में शनिवार रा.नि.मं. में शुक्रवार, नैनपुर तहसील के अंतर्गत रा.नि.मं. चिरईडोंगरी में बुधवार, डिठौरी में सोमवार तथा पिंडरई में शनिवार, निवास तहसील के अंतर्गत रा.नि.मं. बबलिया में गुरूवार, हाथीतारा में मंगलवार तथा पौंड़ी माल में शनिवार, घुघरी तहसील के अंतर्गत रा.नि.मं. सलवाह में शनिवार तथा मोहगांव (मुनू) में सोमवार, बिछिया तहसील के अंतर्गत रा.नि.मं. खटियानारंगी (मोचा), घुटास तथा मवई में बुधवार, मोतीनाला तथा सिझौरा में गुरूवार, नारायणगंज तहसील के अंतर्गत रा.नि.मं. भावल में शनिवार, मानिकसरा में बुधवार तथा बीजाडांडी में शुक्रवार को अस्थायी न्यायालय लगाए जाएंगे।
(47 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|