जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन आज
|
-
|
मुरैना | 04-मार्च-2021
|
जिला एथलेटिक्स संघ एवं खेल और युवा कल्याण विभाग मुरैना के सहयोग से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 5 मार्च 2021 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में किया जा रहा है। प्रतियोगिता अण्डर 14, 16 और 18 आयु में बालक-बालिका वर्गो में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200, 400, 800, 1500 मीटर की दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, भाला फैंक, गोला फैंक ईवेन्ट शामिल किये गये है। इच्छुक बालक-बालिका खिलाड़ी अपने साथ आयु प्रमाणपत्र में जन्म प्रमाणपत्र अथवा बोर्ड की अंकसूची, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साईज फोटो अनिवार्य रूप से साथ में लायें। अधिक जानकारी के लिये एनआईएस कोच के श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मोबाइल नंबर 7974480880 पर संपर्क कर सकते है।
(46 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|