
स्कूल का नाम सुनते ही बच्चों के मन में नयी-नयी किताबें, नये-नये कपडे़, नये जूते, नये दोस्त, तरह-तरह के खेलकूद जैसें विषयों की ओर ध्यान आकर्षित होता हैं। शासन के निर्देशानुसार स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए गणवेश तैयार किये जा रहे है।
मध्य प्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला बुरहानपुर परियोजना प्रबंधक सरिता स्वामी ने बताया कि जिले में गणवेश सिलाई हेतु 14 केन्द्र जिसमें दापोरा, जयसिंगपुरा, जैनाबाद, बंभाड़ा, बसाड़, अड़गांव, चिंचाला, इच्छापुर, निम्बोला, नाचनखेड़ा, मोहम्मदपुरा, खकनार, तुकईथड़, देड़तलाई केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गणवेश सिलाई का कार्य किया जा रहा है। इन केन्द्रों पर ट्यूनीक, कुर्ती, हाफ शर्ट, फुल शर्ट, सलवार, फुल पेंट, जॉकेट इत्यादि तैयार किये जा रहे है। यह कार्य प्रतिदिन शीघ्रता से किया जा रहा है ताकि बच्चों को नवीन गणवेश समय से मिल पाये। इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पूर्ण उत्साह एवं लगन के साथ कार्य किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बताती है कि जब बच्चों को नयी ड्रेस मिलती है तो उनके चेहरों पर खुशियों की चमक नजर आती है।