कलेक्टर ने जनसुनवाई कर जनसामान्य की समस्याओं का किया निदान
|
-
|
अनुपपुर | 14-नवम्बर-2017
|
कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलेभर से आये आवेदकों की जनसुनवाई कर जनसामान्य की समस्याओं का निदान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में प्रमुख रुप से विद्युत विभाग से संबंधित, नर्मदा सेवा यात्रा में किए गए कार्यों के भुगतान न होने के संबंध में, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि संवंधी प्रकरण, पेंशन आदि से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत केल्हौरी की कौशल्या बाई ने विधवा पेंशन की राशि दिलाए जाने, ग्राम अंजनी तह. जैतहरी के समेलाल गोंड़ ने भूमि का पट्टा दिलाए जाने, आईटीआई जैतहरी के दैनिक वेतनभोगी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी श्री विजय बैगा ने 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर नियमित किए जाने, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर के सेवानिवृत्त सहा. वर्ग-2 श्री बी.एस. कुम्हार ने जी.पी.एफ. का भुगतान किए जाने, ग्राम दुलहरा तहसील अनूपपुर के श्री पुरुषोत्तम दास पटेल ने ग्राम पोंड़की में गौशाला में निर्मित बायोगैंस संयंत्र निर्माण में मजदूरी एवं सामग्री की राशि भुगतान किए जाने, ग्राम चकेठी के श्री कृष्ण कुमार द्विवेदी ने अनुकम्पा पर भृत्य के पद नियुक्त किए जाने, पटौरा टोला वार्ड नं. 3 अनूपपुर की लक्ष्मी वर्मन ने अपने पति सेमलू वर्मन का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाए जाने के संबंध में आवेदन दिया।
(156 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|