सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
|
-
|
अलिराजपुर | 06-मार्च-2021
|
जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक सांसद संसदीय क्षेत्र रतलाम-झाबुआ श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिट्टु शहगल, एसडीएम जोबट श्री श्यामबीर सिंह, एसडीएम सोंडवा श्री देवकीनंदन सिंह, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष श्री रितेश डावर, जनपद पंचायत अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चौहान, पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री माधोसिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि जोबट श्री नारायण चौहान, विधायक प्रतिनिधि अलीराजपुर श्री खुर्षीद अली दीवान, जिला परिवहन अधिकारी श्री आरके यादव सहित समिति सदस्यगण एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सांसद श्री डामोर ने निर्देश दिए कि जिले के ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करते हुए संबंधित सडक निर्माण विभाग से बेहतर समन्वय स्थापित करके दुर्घटनाएं रोकने हेतु प्रयास किये जाए। बैठक में समिति सदस्यों ने अलीराजपुर नगर में यातायात व्यवस्था सुधार हेतु आवश्यक सुझाव दिये। सांसद श्री डामोर ने उक्त स्पॉट पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए मार्किंग करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होनें अलीराजपुर नगर में पार्किंग व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों पर रिफलेक्टर की कार्रवाई प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए ताकि सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। दुपहिया वाहन चालकों के लिए सुरक्षा हेतु हेलमेट अनिवार्य हो। इसके लिए विशेष प्रयास किये जाए। भगोरिया के दौरान स्पेशल ड्राइव आयोजित करके यातायात नियमों का पालन, दुपहियां वाहन चालकों हेतु हेलमेंट की अनिवार्यता हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाए। जागरूकता के साथ-साथ चालानी कार्रवाई भी की जाए। सांसद श्री डामोर ने निर्देश दिए कि जिला परिवहन अधिकारी और पुलिस संयुक्त रूप से यातायात नियमों का पालन हेतु जागरूकता के साथ-साथ आमजन को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित करें। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिले में यातायात नियमों के पालन, ओव्हर लोड पर नियंत्रण आदि के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। बैठक में आरटीओ श्री यादव ने जिले में जिला परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, ओव्हर लोड वाहनों, एवं यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर की जाने कार्रवाई की जानकारी प्रस्तुत की।
(41 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|