प्रत्येक दिव्यांगजन का बनवायें यूडीआईडी कार्ड - आयुक्त श्री रजक
|
दिव्यांगता के प्रकारों पर आधारित बैनर्स कार्यालयों लगवायें
|
कटनी | 03-अप्रैल-2021
|
 वर्तमान समय एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग का समय है। जिले के दिव्यांगों को अच्छी शिक्षा मिले, इसलिये इस दिशा में कार्य करें। यह निर्देश आयुक्त निशक्तजन संदीप रजक ने शनिवार को समीक्षा बैठक में दिये। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट में हुआ। आयुक्त श्री रजक ने विभागीय अमले को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक दिव्यांगजन का यूडीआईडी कार्ड बनवायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मैं शीघ्र ही इसका रिव्यू करुंगा। लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित भी करुंगा। इसलिये दिव्यांगजनों के विषय पर संवेदनशीलता से कार्य करें। उन्होने यूडीआईडी के माध्यम से दिव्यांगजनों को मिलने वाले लाभ की भी जानकारी दी। आयुक्त निःशक्तजन ने दिव्यांगजनों के आईडेन्टिफिकेशन के लिये कोविड-19 का प्रकोप कम होने के पश्चात विशेष कैम्प लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी बीआरसी और एमआरसी यह सुनिश्चित करें कि नेशनल ट्रस्ट डिसेबिलिटीज का लाभ भी पात्र दिव्यांगों को मिले। निजी विद्यालयों के दिव्यांग विद्यार्थियों का डाटा भी संकलित करने के निर्देश श्री रजक ने दिये। जिले में दिव्यांगजनों के लिये संचालित समस्त योजनाओं का रिव्यू भी आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक ने किया। उन्होने कहा कि 21 प्रकार की दिव्यांगतायें होती हैं। दिव्यांगताओं की पहचान कर पात्र दिव्यांगजनों को संचालित योजनाओं का लाभ दिलायें। 21 प्रकार की दिव्यांगताओं का विवरण बीआरसी कार्यालय, डीपीसी कार्यालय और जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शित कराने के आदेश भी आयुक्त ने दिये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी सहित समस्त बीआरसी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
(13 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|