कोरोना योध्दा की भूमिका में लैब टेक्नीशियन श्री योगेश राय "कहानी सच्ची है"
|
पॉजिटिव मरीजों के बीच कर रहे हैं जोखिम भरा सैंपलिंग कार्य
|
छिन्दवाड़ा | 07-अप्रैल-2021
|
 कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर से वर्तमान में लगभग पूरा प्रदेश जूझ रहा है, विशेषकर बड़े और महाराष्ट्र बार्डर से लगे हुये जिलों में आम जन संक्रमण से बचाव का प्रयास कर रहे हैं । देश भर के साथ ही प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये हमारे कोरोना फाइटर्स दिन रात जान की बाजी लगा रहे हैं। इनमें छिन्दवाड़ा जिले के कोरोना फाइटर्स भी पीछे नहीं हैं, बल्कि पूरी लगन और निष्ठा से कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर से जंग में भी योध्दा की भूमिका निभा रहे हैं। इन्ही में से एक लैब टेक्नीशियन श्री योगेश राय है, जो कोरोना सेंपल कलेक्शन कार्य में लगातार अपनी सेवायें देते हुये समर्पित कोरोना योध्दा की भूमिका निभा रहे हैं। उनके द्वारा निष्ठापूर्वक किये जा रहे सैंपलिंग के जोखिम भरे कार्य के लिये उनकी सर्वत्र सराहना की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी.चौरसिया ने बताया कि कोविड-19 सैंपल कलेक्शन टीम अर्बन एवं ग्रामीण द्वारा अभी तक 12 हजार आरटी-पीसीआर सैपल एवं 2 हजार 500 एंटीजन सैंपल कलेक्शन का कार्य किया गया है जिसमें श्री योगेश राय निरंतर कार्य कर रहे हैं। श्री राय के द्वारा कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग का अत्यंत जोखिम भरा कार्य किया जा रहा है। इनके द्वारा सुरक्षा किट पहने हुये लिये गये सैंपलिंग में से कई पॉजीटिव केसेस भी मिले हैं। इनके परिवार में छोटे बच्चे और वृध्द माता-पिता हैं, जिन्हें संक्रमण का खतरा होने के बावजूद भी निरंतर इनके द्वारा पूर्ण निष्ठा एवं सेवाभाव से कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिग का कार्य किया जा रहा है।
(10 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|