
वित्तीय वर्ष 2021-22 में कटनी जिले में 53 नये उद्योग स्थापित होंगे। इन नवीन स्थापित होने उद्योगों में लगभग 10038.63 लाख रुपये का पूंजी निवेश होगा। इन उद्योगों के माध्यम से 662 युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इसी क्रम में जिले में दो नवीन इकाईयों का वर्चुअल शुभारंभ भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मिशन अर्थ के तहत आयोजित कार्यक्रम से किया। गुरुवार को इस कार्यक्रम का जिलास्तरीय आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुआ। इसका शुभारंभ विधायक संदीप जायसवाल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल ने कन्या पूजन के साथ किया। इस अवसर पर विधायक श्री जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये नवीन औद्योगिक इकाई स्थापित करने वालीं महिला उद्यमियों के साहस की सराहना की। उन्होने कहा कि निश्चित ही यह प्रयास आगे चलकर मील के पत्थर साबित होंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिन दो नवीन औद्योगिक इकाईयों का शुभारंभ किया गया है, वह दोनो ही इकाईयों की स्थापना महिला उद्यमियों द्वारा की गई है। इनमें जिले में मेसर्स ट्रूग्रीन एग्रीबायोटेक इंडिया प्रा. लि. की स्थापना डायरेक्टर दिवांशी देवा द्वारा 965.95 लाख रुपये के निवेश के साथ की गई है। इस इकाई के द्वारा ड्राई हर्बल एण्ड फ्लॉवर से आयुर्वेदिक उत्पाद का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही इस औद्योगिक इकाई में 65 लोगों को रोजगार से भी जोड़ा गया है। वहीं मेसर्स ज्योति मेटल इंण्डस्ट्रीज की महिला प्रोप्राईटर लावन्य पुरुषवानी द्वारा भी 166 लाख रुपये की लागत से एल्युमिनियम के बर्तन बनाने की इकाई स्थापित की गई है। जिसमें लगभग 25 लोगों को रोजगार दिया गया है।
महाप्रबंधक डीआईसी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले औद्योगिक संभावनायें काफी हैं। जिले में खनिज प्रचुर मात्रा में बॉक्साईट, लाईम स्टोन, औद्योगिक विकास एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के आधिपत्य में औद्योगिक क्षेत्र बरगवां 160.57 एकड़ क्षेत्र में स्थापित है। जिसमें 158 इकाईयां स्थापित है और लगभग 200 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश तथा 2500 लोगों को रोजगार से भी जोड़ा गया है। इसी प्रकार लमतरा औद्योगिक क्षेत्र में एमपीआईआईडीसी के आधिपत्य में 84.435 हैक्टेयर भूमि में 81 इकाईयां भी स्थापित हैं। जिनमें लगभग 110 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश एवं 1500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
वहीं औद्योगिक क्षेत्र अमकुही में 90 हैक्टेयर में विकसित किया गया है, जिसमें 10 इकाईयां स्थापित हो चुकी है। इसमें कुल पूंजी निवेश 10.85 करोड़ है तथा 108 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष लघु उद्योग संघ सुधीर मिश्रा, जिला उद्योग संगठन के अध्यक्ष मनीष गेई, उद्योगपति अरविन्द गुगालिया विभिन्न औद्योगिक संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।