
प्रमुख सचिव खनिज संसाधन विभाग एवं शहडोल जिले के प्रभारी सचिव श्री सुखवीर सिंह ने आज मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओ की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव शहडोल श्री सुखवीर सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियेा केा निर्देश दिए कि, कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए तथा नागरिको को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क लगाने तथा सेनेटाइजर का उपयोग करने की समझाईस दी जाए। प्रभारी सचिव ने निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले गरीब परिवारो के मरीजो का निःशुल्क सिटी स्कैन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में प्रभारी सचिव ने मेडिकल कालेज में आवश्यक दवाईयो के भण्डारण की समीक्षा करते हुए कहा कि, मेडिकल कॉलेज शहडेाल में मरीजो के उपचार के लिए दवाईयां का भण्डारण किया जाएगा, आक्सीजन सिंलेण्डरो की समुचित व्यवस्था की जाए तथा मरीजों के समुचित बेड्सो की व्यवस्था की जाए। बैठक में प्रभारी सचिव ने मेडिकल कॉलेज की रिपोटिंग व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि, कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए एडवान्स में प्लानिंग करे। बैठक में प्रभारी सचिव ने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध स्टाफ की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि, नये नर्सिंग एवं पेरामेडिकल स्टाफ को समुचित प्रशिक्षण मुहैया कराएं। बैठक में प्रभारी सचिव ने होम आइसोलेशन व्यक्तियो के उपचार के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि, होम आइसोलेशन में उपचार लेने वाले कोरोना संक्रमित मरीजो की सतत मॉनिटरिंग की जाए तथा उन्हें समुचित दवाईयां एवं स्वास्थ्य सेवाए मुहैया कराई जाएं।
बैठक में प्रभारी कमिश्नर शहडोल संभाग श्री अमर सिंह बघेल ने शहडोल जिले सहित शहडोल संभाग में कोरोना संकमित मरीजो के उपचार एवं वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर शहडोल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज शहडोल एवं शहडेाल जिले के अन्य चिकित्सक केन्द्रो में कोरोना संक्रमित मरीजो को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है। मेडिकल कॉलेज में मरीजो के लिए समुचित बेड्स, आक्सीजन सिलेण्डर एवं दवाईयां उपलब्ध है। उन्होने बताया कि, शहडोल जिले में अधिसंख्य लोग मास्क का प्रयोग कर रहे है, मास्क न लगाने वालो पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि, शहडोल जिले में लगभग 1000 वालेंटियर तैयार करने की कार्यवाही जारी है।
बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज डॉ0 मिलिंद शिरालकर, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एम.एस. सागर, डॉ. आकाश रंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।