
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज गुरूवार को भोपाल से वर्चुअल भूमिपूजन का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्होने 1891 सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लघु और कुटीर उद्योगो का जालबिछा जाए मध्यप्रदेश की धरती पर यह मेरा संकल्प है। इसलिए एम.ए.एस.एम.ई. मध्यप्रदेश मे एक अलग विभाग बनाया गया है। हमारी छोटी-छोटी इकाईया दुनिका के कई देशों को स्पोर्ट कर रही है। उन्होने कहा कि सरकारी क्षेत्रों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की है। पर प्रायवेट सेक्टर में अधिकाधिक रोजगार मिले यह हमारा प्रयास है। नई अधोसंरचना के साथ रोजगार के अवसर आएंगे। और हमारा यही प्रयास है। मध्यप्रदेश में लगातार निवेष आ रहा है।
प्रदेश स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में सुक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यमों के षिलन्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण में राजगढ़ जिले में पीलूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में तीन इकाईयां जिसमें शेखर जी मेटल्स एण्ड रिसाइकर्लस एल.एल.पी. पीलूखेड़ी, डी.ओ.एफ. ग्रीन इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड पीलूखेड़ी तथा शिवचरण सौंधिया स्टोन इण्डस्ट्रीज राजगढ़ शामिल रही। स्थानीय कार्यक्रम पीलूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि मेसर्स शेखरजी मेटल्स एण्ड रिसाइकर्लस एलएलपी, पीलूखेडी पार्टनर श्री रोहित अग्रवाल, जिसका कुल पूंजी निवेष 800 लाख है, में रोजगार-15 को एवं यहां बुलाईल रबर का निर्माण किया जाएगा। यह इकाई नवम्बर-2021 तक उत्पादन में आना प्रस्तावित है। मेसर्स डी.ओ.एफ. ग्रीन इण्डिया, प्रा.लि. पीलूखेड़ी पार्टनर श्री अनिल गौर जिसका कुल पूंजी निवेष 250 लाख है, में रोजगार-50 को एवं यहां जैविक खाद्य का निर्माण किया जाएगा। यह इकाई नवम्बर-2021 तक उत्पादन में आना प्रस्तावित है। मेसर्स शिवचरण सौंधिया स्टोन इण्डस्ट्रीज, ग्राम नाईपुरिया प्रो. शिवचरण सौंधिया, जिसका कुल पूंजी निवेष 25 लाख है, में रोजगार-15 को एवं यहां स्टोन कटिंग का निर्माण किया जाएगा। यह इकाई नवम्बर-2021 तक उत्पादन में आना प्रस्तावित है।
आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सासंद श्री रोडमल नागर, नरसिंहगढ़ विधायक श्री राज्यवर्धन सिंह, श्री दिलबर यादव, श्री यसवंत गुर्जर, ओसवाल से एम एस सैनी श्री गिरी कोको कोला एचपीसीएल से श्री पंकज रत्नाकर जिला उद्योग अधिकारी श्री एस.के. पटवा आदि उपस्थित रहे।