बोर्ड परीक्षाओं की सामग्री का वितरण 09 से 16 अप्रैल तक होगा
|
-
|
बालाघाट | 08-अप्रैल-2021
|
समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती नीलम श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है कि समन्वयक संस्था से बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 की कक्षा दसवी एवं बारहवी तथा बारहवी व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित छात्रो की प्रायोगिक वार्षिक परीक्षा 2021 की सामग्री का दिनॉक 09, 10 एवं 12 अप्रैल 2021 को एवं जिले के शासकीय हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी शालाओ को समन्वयक संस्था के बोर्ड कार्यालय से वितरण किया जावेगा तथा 15 एवं 16 अप्रैल 2021 को जिले के अशासकीय हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी शालाओ को सामग्री का वितरण किया जावेगा। अतः जिले के समस्त शासकीय तथा अशासकीय हाईस्कूल तथा हायरसेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य निर्धारित तिथियों में स्वयं उपस्थित होकर या अपने अधिकृत प्रतिनिधि को भेजकर उक्त प्रायोगिक परीक्षा के ई.पी., डीपी लिफाफे, प्रायोगिक विषयो, प्रोजेक्ट वर्क और आपदा प्रबंधन विषय की ओ.एम.आर. शीट एवं कोरी उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त करना सुनिश्चित करे साथ ही बैंक खाते की जानकारी जिसमें प्राचार्य का नाम, मो.न., संस्था का बैक खाता क्रमॉक, आई.एफ.एस.सी कोड, बैंक शाखा का नाम आदि निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर सामग्री प्राप्त करते समय समन्वयक संस्था के बोर्ड कार्यालय में अनिवार्यतः जमा करे।
(4 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|