कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए-207 लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्परतापूर्वक निराकरण करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेशभार्गव, एडीएम श्री विनयकुमार धोका, संयुक्त कलेक्टर श्री व्ही.पी.सिंह सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में चल्दू के महेश कुमार ने सोयाबीन फसल में नुकसान पर बीमा लाभ नहीं मिलने, नीमच की नाजो बी ने बी.पी.एल. कार्ड में पति का नाम का दुरूस्त करने, श्री जयप्रकाश दादवानी ने वार्ड नम्बर 27 शिक्षक कॉलोनी में निजी स्वामित्व की भूमि कालीदास शिक्षण समिति पर पट्टे व आवास निर्माण केलिए दी गई राशि पर रोक लगाने व दी गई राशि वापस जमा करवाने सम्बंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर श्री मीना ने न.पा.नीमच को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अठाना की अणचीबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का आवास दिलाने, ग्वालटोली के आनंदकुमार, गंगाबाई भील, इन्दिरा नगर की संगीताबाई मेघवाल, मांगीबाई जावरिया, भगवानपुरा की निर्मलाबाई, मनोरमाबाई, ममता बैरागी, कारीबाई भील एवं रामचन्द्र बंजारा आदि ने भी आवास हेतु भूमि का पटटा देने की मांग की है।
इसी तरह नीमच सिटी जंवाई मोहल्ला की संगीताबाई, विनोबागंज के वारिस हुसैन, गांधीनगर नीमच के कमलभील,ग्वालटोली की शांतिबाई जाटव,कलाबाई मालवीय, मुन्नालाल, गणेशलाल, मोनूमाली, नीमच की रानीबाई मेघवाल, रिसाला मस्जिद के पास हफीजन बी, भगवानपुरा की कुन्तीबाई, अनसुईयाबाई, पुष्पाबाई, कंचनबाई, संगीताबाई, साधना दवे, कौशल्या बाई बैरागी, बं.नं.32 नीमच की संतोषबाई भील, ताराबाई, रेखाबाई, बघाना के अहमद खानॅ आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं कलेक्टर को सुनाई।