जिले मे गोदाम, शीत गृह तथा अन्य कृषि अधोसंरचना निर्माण हेतु नाबार्ड की कार्यशाला संपन्न
|
-
|
झाबुआ | 12-फरवरी-2019
|
झाबुआ जिले मे गोदाम, शीत गृह तथा अन्य कृषि अधोसंरचना निर्माण की संभावनाओ को ध्यान मे रखकर नाबार्ड की आज टूरिस्ट मोर्टल झाबुआ मे कार्यशाला का आयोजन बैंक प्रबंधको एवं गोदाम निर्माण हेतु इच्छुक व्यक्ति/संस्था के लिये किया गया। कार्यशाला मे श्री नितिन अलोणे, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि फसल कटाई उपरांत आवश्यक कृषि अधोसंरचना जैसे कि गोदाम, शीत गृह, शीतवाहन, प्राथमिक प्रसंस्करण गतिविधियो के लिये भारत सरकार द्वारा कृषि विपणन योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना का क्रियान्वयन डाईक्ट्रेट ऑफ मार्केटिंग एंड इंसपेक्शन कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है, वही अनुदान वितरण का कार्य नाबार्ड द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत अनुदान उपलब्ध है। झाबुआ जिले मे कृषि तथा उद्यानिकी उपज विशेषतया टमाटर, मिर्ची तथा खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर नवीन गोदाम, शीत गृह, शीतवाहन, प्राथमिक संस्करण इकाइयो के निर्माण की संभावनाए हैं। इस प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र मे बैंक ऋणो को बढाने तथा योजना का प्रचार प्रसार करके कार्यान्वयन सुगम करने के लिये सभी बैंक प्रबंधको से अपील की। कार्यशाला को श्री नरेंद्र गोठवाल, अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक ऑफ बरोडा डी एम आई भोपाल के श्री मनोज कुमार नाबार्ड के अधिकारी तथा म.प्र. नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी ने भी संबोधित किया। कार्यशाला मे उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे भी बैंकर्स को आवश्यक निर्देश दिये।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|