बैंकिंग, रेल्वे एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अतिथि विद्वानों से आवेदन 10 मार्च तक
|
-
|
सागर | 12-फरवरी-2019
|
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र सिरोंजा सागर में म.प्र. के अनुसूचित/जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को म.प्र. लोकसेवा आयोग, बैंकिंग, रेल्वे, बीमा, एसएससी, पीईबी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रशिक्षण के लिए अध्यापन कार्य हेतु प्रथम श्रेणी स्नात्कोत्तर उपाधि प्राप्त कोचिंग फैकल्टी की आवश्यकता है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं के निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार प्रशिक्षण हेतु सी-सैट मेथ्स, रिजनिंग, बोधगम्यता, राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, कम्प्यूटर दक्षता, सामान्य अध्ययन, विज्ञान, इतिहास, संस्कृत, भूगोल, अधिनियम आदि विषयों के अध्यापन का अनुभव रखने वाले शासकीय सेवारत एवं प्रायवेट कोचिंग फैकल्टी से आवेदन आमंत्रित किए जाते है। चयनित अतिथि विद्वानों को परीक्षा के लिए अध्यापन के नियत विषय पर विभिन्न प्रशिक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र सिरोंजा सागर में प्रशिक्षण देना होगा। प्रत्येक फैकल्टी को 1 माह में अधिकतम 1 विषय में 20 पीरीयड का ही मानदेय होगा। म.प्र. शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित दर पर मानदेय देय होगा। इच्छुक अनुभवी अध्यापन अनुभव एवं अन्य शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों को स्वयं सत्यापित कर आवेदन पत्र भर कर 10 मार्च तक संभागीय उपायुक्त जनजातीय एवं अनुसूचित जाति विकास सागर, संभाग, सागर कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। केन्द्र में अध्यापन का समय सुबह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे के मध्य होगा। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, कोचिंग संस्था का अनुभव/अक्षता प्रमाण पत्र, निवास व जाति प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक संलग्न किए जाएं।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|