आज जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डीपी वर्मन ने दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए 409 आवेदकों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण संतुष्टि कारक निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास केपी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर ए.के. झा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
जनसुनवाई में राज्य बीमारी सहायता से लाभ प्राप्त करने, बीपीएल में नाम दर्ज कराने, पात्रता पर्ची, सीमांकन करने, बिजली बिल, अतिथि शिक्षक के मानदेय संबंधी, सार्वजनिक रास्ता खुलवाने संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई।
दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता
जनसुनवाई में ग्राम रामपुर तहसील गोपद बनास की आवेदिका पनौआ जायसवाल ने उनकी बहू की मृत्यु के बाद छोटे बच्चों के भरण पोषण में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। अपर कलेक्टर ने संवेदनापूर्वक उसकी समस्या को सुनकार रेडक्रास से 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पमरिया तहसील सिहावल के दिव्यांग आवेदक राजपति जायसवाल ने शारीरिक एवं आर्थिक स्थिति के कारण परिवार के भरण पोषण में आ रही समस्या से अवगत कराया। इस पर अपर कलेक्टर ने आवेदक को रेडक्रास से 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।