जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ तथा एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री शिराली जैन ने जनसुनवाई की। इस दौरान आए 78 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में विकासखंड सैलाना के ग्राम आंबापाड़ा के शांतिलाल पिता कचरू ने आवेदन दिया कि उसके द्वारा आरसेटी संस्थान रतलाम से किराना दुकान के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। बताया गया कि उनको एसबीआई शाखा सरवन से लोन मिल जाएगा परंतु अब तक लोन नहीं दिया गया। आवेदन पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ग्राम बरबोदना के दिलीप पिता विक्रम ने आवेदन दिया कि बीएसएनएल में प्रार्थी को बार-बार कार्य पर कंपनी द्वारा यह आश्वासन देकर रखा गया कि परमानेंट रख लेंगे परंतु 2 महीने काम करने के बाद बंद कर दिया गया कि जब कार्य की आवश्यकता होगी, तब तुम्हें फोन कर देंगे। लेकिन आज तक न तो फोन किया और न हीं काम पर रखा गया। इस कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। आवेदन एसडीओ टेलीकॉम को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। जनसुनवाई में रावटी तहसील के ग्राम जाबढ़ के अजय कुमार गामढ़ ने शिकायत करते हुए कहा कि पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर मना एवं अभद्र व्यवहार किया गया है। आवेदन पर जनपद पंचायत बाजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में ग्राम लांबा खोरा तहसील पिपलोदा के लालू पिता दितीया ने आवेदन दिया कि आंबा पटवारी द्वारा उसकी जमीन की पावती बनाने के लिए 5000 रुपये लेने के बाद मुझे पावती दी गई है। अतः ऐसे पटवारी को तत्काल हटाया जाए, आवेदन पर तहसीलदार पिपलोदा को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। रतलाम के शैरानी पुरा निवासी इमरान कुरैशी पिता शकूर ने आवेदन दिया कि उसका गरीबी रेखा राशन कार्ड चालू करवाएं। आवेदन कार्रवाई के लिए एसडीएम रतलाम को प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई में तहसील जावरा के ग्राम सूजावता निवासी कमलेश पिता रामलाल ने आवेदन दिया कि उसके पुत्र चेतन की कुएं में डूब जाने से मृत्यु हो गई थी। उसको राजस्व पुस्तिका परिपत्र के तहत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई थी लेकिन अब तक नहीं मिली है। आवेदन पर कार्रवाई के लिए एसडीएम जावरा को निर्देशित किया गया। रतलाम के युसूफ पिता फारूक ने आवेदन दिया कि वह पिछले 20-25 सालों से परिवार के साथ नाहरपुरा, सरकारी अस्पताल के पीछे गली में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहा है। आसपास के सब लोगों को आवासीय भूमि का पट्टा अधिकार मिल गया है परंतु उसे अभी तक नहीं मिला है। आवेदन एसडीएम रतलाम शहर को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई में जावरा के इमरान पिता इसरार, सालीगराम धाकड़, बरडिया गोयल के दिनेश पिता मन्नालाल तथा मंदसौर के शादाब हुसैन ने शिकायत में बताया कि उनके साथ नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी और ठगी की गई है राशि ठग ली गई है। आवेदन पर पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। सुतारों का वास रतलाम की प्रमिला तलोदिया ने आवेदन दिया कि उसके पति का आकस्मिक निधन हो गया है। परिवार की स्थिति बहुत खराब है बच्चों की शिक्षा, पालन पोषण नहीं कर पा रही है। अतः उसके परिवार को राष्ट्रीय परिवार सहायता से आर्थिक सहायता दिलाने का कष्ट करें। प्रमिला का आवेदन उपसंचालक सामाजिक न्याय को आवश्यक कार्यवाही एवं सहायता के लिए प्रेषित किया गया। इसी प्रकार रतलाम के मिल्लत नगर की तरन्नुम पति सईद खान ने आवेदन दिया कि उसके पुत्र की आंते बाहर होने और ऑपरेशन करवाए जाने तथा उपचार मेडीसिन के लिए बीपीएल राशन कार्ड बनवाया जाए। आवेदन पर एसडीएम शहर को मदद के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए।
जनसुनवाई में पीएनटी कॉलोनी रतलाम की राधा बाई ने आवेदन दिया कि उसके 1 बच्चे की अभी विगत दिनों मृत्यु हो गई तथा एक और लड़के की दुर्घटना होने से अस्पताल में भर्ती है। उसे किसी योजना में आर्थिक सहायता दी जाए। राधाबाई के आवेदन पर मदद के लिए एसडीएम रतलाम शहर को आवेदन प्रेषित किया गया।