जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रचार रथ हुये रवाना
|
-
|
कटनी | 12-फरवरी-2019
|
राज्य शासन की महात्वाकांक्षी किसान हितैषी जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रचार रथों को कलेक्टर केवीएस चौधरी ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक किसान कल्याण ए.के. राठौर भी मौजूद रहे। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये मध्यप्रदेश शासन के जनसम्पर्क विभाग की माध्यम संस्था द्वारा सभी जिलों में प्रचार रथ भेजे गये हैं। इस रथ के माध्यम से शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से जनसामान्य को अवगत कराया जायेगा। कटनी जिले में विकासखण्ड की संख्या के मान से 6 प्रचार रथ इस अभियान के तहत प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे। जनपद स्तर से प्रति एक रथ 13 फरवरी से लगातार एक माह तक की अवधि में ग्राम पंचायत और हाट बाजारों में भ्रमण कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को शासन की योजना की जानकारी से अवगत कराया जायेगा। जिले के जनपद कटनी, बड़वारा, विजयराघवगढ़, रीठी, बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा जनपद के प्रत्येक ग्रामों का भ्रमण प्रचार रथ करेंगे।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|