छिंदवाड़ा की आरटी-पीसीआर लैब ने हासिल की 50 हजार कॉविड 19 सैंपलों की जांच पूर्ण करने की उपलब्धि
|
कलेक्टर ने पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
|
छिन्दवाड़ा | 10-नवम्बर-2020
|
 छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में स्थापित आरटी-पीसीआर लैब ने आज कोविड-19 कोरोना वायरस के 50 हजार सैंपलों की जांच पूर्ण करने की उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा आज सिम्स में आयोजित कार्यक्रम में माइक्रोबायोलॉजी लैब में कार्यरत चिकित्सक व टेक्नीशियन सहित सभी कर्मचारियों को इस वैश्विक महामारी में सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को आरटी- पीसीआर लैब प्रारंभ होने की दिनांक से 10 नवंबर तक कुल 50 हजार 500 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 50 हजार सैंपलों की जांच आज पूर्ण हो चुकी है। प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. जी.बी रामटेके, छिंदवाड़ा एसडीएम श्री अतुल सिंह , माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जीवन शेट्टी ,डॉ.पूर्ति त्रिपाठी, डॉ. प्रशांत, डॉ. हिमांशु व डॉ. पूजा सहित माइक्रोबायोलॉजी विभाग का पूरा स्टाफ उपस्थित था।
(70 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|