नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन संबंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण 20 नवंबर को
|
-
|
शहडोल | 13-नवम्बर-2020
|
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेंद्र सिंह ने नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2020-21 के तैयारी के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत सवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया तथा जिला प्रबंधन योजना के विषय में जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, नायब तहसीलदार सोहागपुर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री अभयानंद शर्मा, श्री अनिल श्रीवास्तव व्याख्याता डाइट, श्री अनिल उपाध्याय प्राध्यापक महाविद्यालय बुढार मास्टर ट्रेनर होंगे। श्री आर.के. मंगलानी प्राचार्य डाइट नोडल अधिकारी प्रशिक्षण तथा श्री मेवा लाल रैकवार चुनाव पर्यवेक्षक निर्वाचन अधीक्षक स्थानीय कार्यालय स्थानीय निर्वाचन संबंधी समस्त गतिविधियों का संचालन करेंगे। सभी उपरोक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रशिक्षण 20 नवंबर 2020 को प्रातः 11.00 से दोपहर 2.00 तक आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
(64 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|