खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति अभियान के क्रियान्वयन के लिए संयुक्त दल का गठन
|
-
|
शाजापुर | 13-नवम्बर-2020
|
आगामी त्यौहारों के सीजन में आम नागरिकों द्वारा उपयोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थ में मिलावट के नियंत्रण एवं जनस्वास्थ्य को कोई खतरा उत्पन्न न हो तथा आम नागरिकों को उचित मूल्य पर उच्चतम क्वालिटी के खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो इसके लिए 09 नवंबर से आगामी 01 माह के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के प्रभारी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने संयुक्त दल का गठन किया है। संयुक्त दल अनुभाग अंतर्गत फूड सैंपलिंग एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए संयुक्त रूप से कार्यवाही करेगा। शाजापुर अनुभाग के लिए दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर श्री एसएल सोलंकी मो.नं. 7746856942 को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाजापुर श्री आरके कांबले मो.नं. 9926370274, स्वास्थ्यकर्मी श्री सचिन नायक मो.नं. 9818781947, नगरपालिका शाजापुर आरआई श्री बनेसिंह गौरसिया मो.नं. 9425940039 एवं आरक्षक श्री भारतसिंह मो.नं. 8770414274 को दल में सदस्य बनाया है। शुजालपुर अनुभाग के लिए दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे मो.नं. 9425038737 को अध्यक्ष तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एसएस खत्री मो.नं. 9826750982, स्वास्थ्यकर्मी श्री अमित सोनी मो.नं. 9644799906, नगरपालिका शुजालपुर आरएसआई श्री कमल परमार मो.नं. 7987956147 एवं आरक्षक महेश वर्मा मो.नं. 9977683370 को दल में सदस्य बनाया है।
(73 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|