सांसद, विधायक एवं कलेक्टर ने जन नायक बिरसा मुण्डा को पुष्पांजलि अर्पित की
|
जन नायक बिरसा मुण्डा ने राष्ट्रोत्थान के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया- सांसद श्री डीडी उइके
|
बैतूल | 16-नवम्बर-2020
|
 जिले में 15 नवम्बर रविवार को जन नायक बिरसा मुण्डा की जयंती मनाई गई। कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे एवं कलेक्टर श्री राकेश सिंह द्वारा जन नायक बिरसा मुण्डा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही सभी ने जन नायक बिरसा मुण्डा द्वारा आजादी के लिए किए गए साहसिक संघर्ष को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।  इस अवसर पर सांसद श्री डीडी उइके ने जन नायक बिरसा मुण्डा के वीरतापूर्ण कृतित्व व व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में जननायक बिरसा मुण्डा का महत्वपूर्ण स्थान है। वे राष्ट्र, धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित नायक रहे। उन्होंने राष्ट्रोत्थान के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। साथ ही अपने व्यक्तित्व के माध्यम से समाज को नई दिशा दी। वे हम सबके प्रेरणा स्त्रोत हैं। सरकार की जन जातीय समाज के नायकों को स्मरण करने की पहल सराहनीय है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास होना चाहिए। कार्यक्रम में जनजाति कल्याण विभाग के सहायक यंत्री श्री अशोक तेकाम ने जन नायक बिरसा मुण्डा की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान, एसडीएम श्री सीएल चनाप सहित जनजातीय समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।
(64 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|