जगनपुर में नवीन आदर्श महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य का कलेक्टर ने लिया जायजा
|
लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपये की लागत से 4 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर निर्मित होगा महाविद्यालय 800 छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ
|
गुना | 18-नवम्बर-2020
|
 कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा जगनपुर में नवीन आदर्श महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य का जायला लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी पीआईयू को गुणत्ता से समझौता नही करने तथा भवन निर्माण कार्य निर्धारित अवधि 18 माह में पूर्णं करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना-बमौरी सुश्री अंकिता जैन, राजस्व अमला और कार्यपालन यंत्री पीआईयू मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 8 करोड़ 40 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले आदर्श महाविद्यालय के निर्मित होने पर जिले के छात्रों को स्थानीय स्तर पर महाविद्यालयीन शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा ग्राम जगनपुर हल्का पटवारी 2 के भूमि सर्वे क्रमांक 13 बटे एक रकबा 2.090 एवं 13 बटे चार रकबा 2.90 कुल रकबा 4.180 हेक्टेयर भूमि नवीन आदर्श महाविद्यालय निर्माण हेतु उच्च शिक्षा विभाग को आवंटित की गयी थी। पचास करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत उक्त भूमि में विगत 3-4 वर्षो से अतिक्रमण होने के कारण जगनपुर में नवीन आदर्श महाविद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो पा रहा था, जिसे जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त कराकर निर्माण एजेंसी को सौंप दिया गया है। कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम ने महाविद्यालय निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कहा कि बड़े अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध रासूका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
(64 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|