
छठ पूजा त्योहार के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुये एवं आयोजन के दौरान कोविड-19 के रोकथाम हेतु शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाईनो का पालन कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार मे विगत दिवस सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य, देवसर विधान सभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित्र बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय की उपस्थिति मे बैठक आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर श्री मीना द्वारा विधायक गणो एवं उपस्थित अन्य राजनैतिक दलो के सदस्यो का स्वागत करते हुये त्योहार की तैयारियो से जुड़े विदुओ सहित किये जा रहे आवश्यक इंतजामो के संबंध मे सुझाव मागा गया। जिस पर मानननीय विधायक गणो एवं अन्य प्रतिनिधियो के ओर से यह सुझाव दिया गया कि छठ पूजा धार्मिक आस्था का पर्व है जिसमे व्रती कठिन ब्रत करते है छठ व्रत के दौरान एक व्रती के साथ कई लोग घाट पर जाते है साथ ही दर्षक भी पहुचते है। जिसके कारण घाटो मे भीड़ एकात्रित होती है। हम सब के लिए यह आवश्यक है कि त्योहार भी शार्ती पूर्वक मनाया जाये साथ ही कोराना वायरस महामारी के लिए शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाईन का भी शत प्रतिशत पालन हो सके।
ऐसी स्थिति मे व्रती के साथ घाट पर सिर्फ पॉच लोगो के जाने की इजाजत हो। घाटो पर लगने वाले मेलो पर प्रतिबंध रहे। जिले मे कार्यरत परियोजनाये अपने क्षेत्रो मे जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस आशय का पास भी जारी करे कि व्रती के साथ सिर्फ पॉच व्यक्ति ही घाट पर आयेगे। इसके आलावा भी उपस्थित जन प्रतिनिधियो के द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
छठ पर्व को दृष्टिगत रखते हुये जिला दण्डाधिकारी ने जारी किये आदेशः- जिला दण्डाधिकारी श्री राजीव रंजना मीना के द्वारा जन प्रतिनिधियो से प्राप्त सुझावो को मद्देनजर रखते हुये इस आशय के आदेश जारी किये गये है कि छठ पूजा का त्योहार धार्मिक आस्था का पर्व है त्योहर को पूरी आस्था के साथ मनाये जाने हेतु सभी चिन्हित घाटो पर समुचित व्यवस्थाये सुनिश्चित की जाये। तथा कोविड-19 की गाईड लाईनो का शत प्रतिशत पालन किया जाये। सभी घाटो पर मास्क एवं सेनेटाईजर अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे। व्रतियो के साथ केवल पॉच व्यक्ति ही घाट पर जाये। बच्चो एवं बुजुर्गो को घाटो पर जाने की अनुमति नही होगी। मेले के साथ साथ गोमती ठेला भी छठ घाटो मे नही लगाये जायेगे। छठ पूजा स्थलो पर वालेटियर की व्यवस्था रखी जाये।रात्रि में घाटो पर रूकना प्रतिबिंधत रहेगा। छठ पूजा घाटो मे साफ सफाई एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था की जाये।
वही बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह नें उपस्थित थाना प्रभारियो को पर्व पर सुक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ साथ थाना क्षेत्रो मे होने वाले इस पूजा के आयोजन के आयोजको से भी संम्पर्क करने व्यवस्थाये बेहरत करने और कोविड से जुड़े गाईड लाईनो का पालन कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि छठ घाटो पर सुरंक्षा की दृष्टि से आवश्यक पुलिस बल और तैराको समेत अन्य इंतजाम भी किये जाये। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा बीरेन्द्र गोयल, शहर अध्यक्ष कांग्रेश आरविंद सिंह चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, आयुक्त नगर पालिक निगम आरपी सिंह, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, सीएसपी देवेश कुमार पाठक, थाना प्रभारी बैढन अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर राघवेन्द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी नवानगर यूपी सिंह, थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी, थाना प्रभारी बरगवा नागेन्द्र सिंह, सहित जयंत परियोजना के अधिकारी, सफदर खान, एनसीएल प्रोजेक्ट से सुनील तिवारी अमलोरी प्रोजेक्ट से अमरेन्द्र कुमार समेत अन्य परियोजनाओ के अधिकारी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।