जनपद स्तर पर होगी आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा
|
कलेक्टर श्री चौधरी ने जारी किए निर्देश
|
सीधी | 20-नवम्बर-2020
|
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले में शेष बचे हुए आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा जनपद स्तर पर निर्धारित की गई है। जनपद पंचायत सीधी एवं नगर पालिका सीधी की बैठक दिनांक 24 नवंबर 2020 को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत सीधी सभागार में, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, नगर पंचायत चुरहट एवं नगर पंचायत रामपुर नैकिन की बैठक दिनांक 24 नवंबर 2020 को दोपहर 3 बजे से नगर परिषद रामपुर नैकिन सामुदायिक भवन में, जनपद पंचायत मझौली एवं नगर पंचायत मझौली की बैठक दिनांक 25 नवंबर 2020 को दोपहर 3 बजे से जनपद पंचायत मझौली सभागार में, जनपद पंचायत सिहावल की बैठक 27 नवंबर 2020 को सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत सिहावल सभागार में एवं जनपद पंचायत कुसमी की बैठक 27 नवंबर को दोपहर 1 बजे से जनपद पंचायत कुसमी सभागार में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है कि संबंधित विभागीय अधिकारी ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्ड प्रभारी सहित अपनी प्रगति लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
(59 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|