कमिश्नर डॉ. शर्मा ने खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित खाद्य प्रयोगशाला को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
|
-
|
इन्दौर | 20-नवम्बर-2020
|
कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित खाद्य प्रयोगशाला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रयोगशाला इंदौर जिले में 21 नवम्बर तक धार जिले में 23 से 24 नवम्बर तक, झाबुआ जिले में 25 से 26 नवम्बर तक, अलीराजपुर जिले में 27 से 28 नवम्बर तक, बड़वानी में 30 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक, खरगोन में 2 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक, खण्डवा में 4 से 7 दिसम्बर तक और बुरहानपुर में 8 से 9 दिसम्बर तक भ्रमण करेगी तथा खाद्य पदार्थों की जांच कर तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। खाद्य प्रयोगशाला वाहन के प्रभारी श्री बी.के. सोनी हैं, जिनका मोबाइल नंबर 98939-94698 हैं। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत आम उपभोक्ताओं, स्कूल एवं महाविद्यालय छात्र एवं छात्राओं को खाद्य पदार्थों में की, जाने वाली मिलावट के प्रति जागरूक करने, मिलावट जांचने के प्राथमिक परिक्षण का प्रशिक्षण देने एवं अधिनियम/नियम/विनियमों के प्रावधान की जानकारी प्रदान करने व आम उपभोक्ताओं द्वारा खाद्य पदार्थ की शुद्धता की तत्काल प्राथमिक जाँच दस रूपये के शुल्क पर इस प्रशासन की नवीन चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से कराने हेतु नवीन चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन क्रमांक MP-02-AV-7408 इन्दौर संभाग को आवंटित की गई है। भ्रमण के दौरान राज्य चलित खाद्य प्रयोगशाला जिस जिले के भ्रमण पर रहेगी, उस जिले के अभिहित अधिकारी उसके प्रभारी अधिकारी होंगे। राज्य चलित खाद्य प्रयोगशाला में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिले में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा चलित प्रयोगशाला के साथ कार्य करेंगे। राज्य चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी संभागीय मुख्यालय जिले के पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन मुख्यालय भोपाल भेजी जायेगी।
(62 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|