शामगढ़ में डिपो तैयार करने के लिए उद्योग विभाग स्थान का चयन करें - कलेक्टर श्री पुष्प
|
निर्यात संवर्धन सहायता समिति की बैठक सुशासन भवन में संपन्न
|
मन्दसौर | 23-नवम्बर-2020
|
 कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागृह में निर्यातक इकाईयों व निर्यात संवर्धन सहायता समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में शाम 4 बजे आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा कहा गया कि शामगढ़ में रेलवे डिपो तैयार करने के लिए उद्योग विभाग स्थान का चयन करें। इसके लिए जगह का भ्रमण करें तथा राजस्व विभाग से संपर्क स्थापित कर जगह तय करें। जिससे रेलवे डिपो बनाया जा सके। मंदसौर में एग्रो प्रोसेसिंग हेतु वातावरण तैयार कर रोजगार संबंधी संभावनों को तैयार किया जाए। उत्पादन निर्यात कर अधिकतम मूल्य अथवा लाभ प्राप्त करने हेतु उद्योगीक प्रक्रियाओं से जुड़े अनुभवीजन मार्गदर्शन कर प्रक्रिया को अधिक सरल बनाया जाए। बैठक में गार्लिकों बेसेस उत्पादक इकाईयों द्वारा भी संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें कच्चे माल की समस्या, लॉकडाउन के कारण माल की पूर्ति अपेक्षा के अनुकूल नहीं होकर कम होना, किसान से सीधे लेने पर गुणवत्ता एवं मात्रा संबंधी समस्या इत्यादि पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा उत्पाद ग्रेडिंग, पेकेजिंग, स्टोरेज एवं हेण्डलिंग की प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उद्योगपतियों से कहा कि आपकी प्रत्येक समस्या में सपोर्ट हेतु हम सदैव तत्पर है। बंजारा समाज शामगढ़ में उद्योग स्थापित करने के लिए एक कंपनी का निर्माण करें तथा उद्योग विभाग से निरंतर संपर्क में रहे। मंदसौर जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए एक हब का निर्माण किया जाएगा। सभी व्यापारी अच्छे से व्यापार करना चाहते हैं तो अच्छे कमिटमेंट के साथ व्यापार शुरू करें। जो अच्छे तरीके से कार्य करना चाहते हैं। उन सभी व्यापारियों का एक अलग से फोरम भी बनेगा। जिले के व्यापार की तस्वीर प्रोड्यूसर एवं सप्लायर द्वारा तय की जाती है। इसलिए प्रोड्यूसर एवं सप्लायर अच्छे से कार्य करें।
(65 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|