
देश एवं प्रदेश मे कोविड-19 के बड़ते प्रभाव को मद्देनजर रखते हुये एवं जिले के नागरिको को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरंक्षित रखने के उद्देश्य से विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार मे सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य, चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह, देवसर विधान सभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित्र बर्मा कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल की गरिमामय उपस्थिति मे आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित सदस्यो का स्वागत करते हुये कहा कि जिले मे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आप सभी के सहयोग से अच्छे प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि आप सब के सहयोग के कारण आज जिले मे कोरोना के संक्रमण को रोकने मे सफलता प्राप्त हुई है आगे भी आप सबके सहयोग की आवश्यकता होगी। बैठक के दौरान उपस्थित तीनो विधायको के द्वारा जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गई एवं अपने अपने सुझाव दिये गये। साथ ही देश एवं प्रदेश मे कोराना वायरस के बड़ते मामलो को देखते हुये हर समय सतर्क रहने एवं गाईड लाईन का पालन कराने का भी सुझाव दिया गया।
कलेक्टर श्री मीना के द्वारा समिति के सदस्यो के सुझाव अनुसार जिले के प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया। वही बिना मास्क के बाहर निकलने वालो व्यक्तियो पर ग्रामीण क्षेत्र मे 100 रूपये एवं शहरी क्षेत्र मे 200 रूपये का जुर्माना वशूल करने का निर्देश दिया गया। उन्होने बड़े प्रतिष्ठानो मे गाईड लाईन का पालन कराने के साथ साथ मास्क सेनेटाईजर सोसल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य किया। साथ ही निर्देष दिये गये आटो एवं बसो मे यात्रा करने वाले व्यक्तियो को मास्क लगाकर ही यात्रा करने की अनुमति होगी।
कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि कोविड 19 का संकट अभी टला नही है लापरवाही करना घातक हो सकती है इसलिए विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरती जाये। उन्होने कहा कि जिले का प्रत्येक नागरिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करे। उन्होने कहा अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की गाईड लाईन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये अपने हाथो को साबुन एवं पानी से धोते रहे सर्वजनिक स्थलो मे सोसल डिस्टेसिंग के नियमो का शत प्रतिशत पालन करे।
उन्होने कहा कि कोरोना के विषय मे आम लोगो को जागरूक करने हेतु प्रशासन के साथ ही सामाजिक संगठन एवं प्रबुद्ध नागरिक भी अपना सहयोग प्रदान करे। दुकानो मे मास्क की व्यवस्था दुकानदार द्वारा की जाये।आवश्यकता अनुसार ग्राहको को उचित मूल्य पर मास्क उपलंब्ध कराये।वैवाहिक समारोह मे विशेष सावधानी बरती जाये समित सख्या मे ही लोग उपस्थित हो।
वही पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि कोविड 19 के गाईड लाईनो का पालन नही करने वाले व्यक्तियो पर जुर्माना लगाने के साथ साथ वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर सहित जिलाधिकारी समिति के सदस्य उपस्थित रहें।