प्रधानमंत्री आवास योजना से पुरूषोत्तम का पक्के मकान का सपना हुआ साकार (खुशियों की दास्तां)
|
-
|
रायसेन | 23-नवम्बर-2020
|
 प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ आराम से रह रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीब वर्ग का स्वयं का पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। सिलवानी जनपद के ग्राम बिछुआ निवासी श्री पुरूषोत्तम भी उन हितग्राहियों में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। पुरूषोत्तम का सपनों का घर बनकर तैयार भी हो गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले अपने पक्के घर में रह रहे श्री पुरूषोत्तम बीते दिनों की परेशानियों को याद करते हुए बताते हैं कि बारिश के मौसम में कच्चे घर की कवेलू वाली छत से पानी लगातर अंदर आता था। ऐसे में घर का सामान एक जगह से दूसरी जगह और वहां भी पानी टपकता तो फिर तीसरी जगह रखना पड़ता था। तब गांव के अन्य पक्के घरों को देखकर लगता था कि काश हमारा भी पक्का घर होता तो हमें भी इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। हम भी औरों की तरह परिवार के साथ बारिश, ठण्ड, गर्मी में आराम से रह सकते। श्री पुरूषोत्तम ने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि मैं पक्का घर बना पाता। पक्का घर मेरे लिए सिर्फ सपना ही था। लेकिन मेरे इस सपने को साकार किया प्रधानमंत्री आवास योजना ने। इस योजना ने मेरे जीवन में भी अपार खुशियां दी है। अब मेरा खुद का पक्का घर बन गया, बहुत अच्छा लग रहा है। अब न तो बारिश में घर में पानी भरने का डर रहता है और न ही हमें रात जागते हुए बितानी पड़ती है। पुरूषोत्तम ने उनके पक्के मकान के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।
(57 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|