बैंक सखी की बैठक संपन्न
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 24-नवम्बर-2020
|
 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैंक सखी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रकाश भण्ड़ारे, म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, जिला प्रबंधक श्री निर्मल कुमार कटरे, यंग प्रोफेशनल की सुश्री श्रेया नामदेव और बैंक सखी उपस्थित थी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नागेश ने कहा कि बैंक सखी व्यक्तिगत ऋण वापसी कराती है तो बैंक इन्हे इन्सेन्टिव दिया जाना सुनिश्चित करें जिससे बैंको के एन.पी.ए कम होंगे और सभी बैंको के खाते रेगुलर हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि आजीविका मिशन की बैंक सखी द्वारा स्व-सहायता समूह की दीदीयों को बैंको के प्रति जागरूक करने के साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के प्रति ग्रामीण जनता को भी जागरूक किया जा रहा है। आजीविका मिशन की बैंक सखी बैंक और जनता के बीच में महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य कर रही है। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री भंडारे ने विश्वास दिलाया कि बैंक सखी को अनिवार्य रूप से कमीशन दिलाया जायेगा।
(59 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|