रोको-टोको अभियान : 589 व्यक्तियों से वसूला गया 59 हजार 810 रुपये का जुर्माना
|
-
|
जबलपुर | 25-नवम्बर-2020
|
 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 589 व्यक्तियों से 59 हजार 810 रुपए का जुर्माना वसूला गया है । इसमें पुलिस द्वारा 434 व्यक्तियों से 43 हजार 400 रुपये, नगर निगम द्वारा 79 व्यक्तियों से 7 हजार 960 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 7 व्यक्तियों से 750 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रूपये, एसडीएम रांझी द्वारा 20 व्यक्ति से 2 हजार रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 8 व्यक्तियों 2 हजार रूपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये तथा नगर परिषद कटंगी द्वारा 10 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर रोको टोको अभियान के तहत बीते 24 घण्टे के दौरान सील की गई दस दुकानों को मिलाकर अभी तक 134 दुकानों को इस अभियान के तहत सील किया गया है।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|