विधिक साक्षरता दिवस संपन्न
|
-
|
रीवा | 26-नवम्बर-2020
|
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में कोरोना संबंधी शासन की समस्त गाईडलाईन का पालन करते हुए संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना संविधान की आत्मा है। संविधान के समस्त आदर्शों की झलक संविधान की प्रस्तावना में परिलक्षित होती है। संविधान के प्रावधानों व उसके आदर्शो का पालन करना हमारा कर्तव्य है और संविधान का पालन करने से ही विधि के शासन की व्यवस्था होती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक ,आर्थिक व राजनैतिक न्याय की व्यवस्था से समाज के सभी वर्गो को प्रगति करने का अवसर प्राप्त होता है और सभी का कल्याण होता है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशों के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन सामूहिक रूप से किया गया व संवैधानिक मूल्यों व मौलिक कर्तव्य विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधान न्यायाधीश श्री वाचस्पति मिश्रा , प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री गिरीश दीक्षित , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया, अपर जिला न्यायाधीष श्री सुधीर सिंह राठौड़ ,श्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री संजीव सिंघल, श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, श्री सुबोध कुमार विश्वकर्मा, श्री आसिफ अब्दुल्ला, श्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री उपेन्द्र देशवाल, सुश्री महिमा कछवाहा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री योगीराज पाण्डेय एवं समस्त व्यवहार न्यायाधीश एवं विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा उपस्थित थे।
(55 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|