कोरोना से 37 ने जीती जंग – पूर्ण स्वस्थ होकर पहुंचे घर (सफलता की कहानी)
|
-
|
रीवा | 26-नवम्बर-2020
|
 रीवा जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लगातार उपाय किये जा रहे हैं। कोरोना से संक्रमित रोगियों का जिला चिकित्सालय, संजय गांधी चिकित्सालय, आयुर्वेद चिकित्सालय तथा कोविड सेंटर में उपचार किया जा रहा है। नियमित उपचार तथा सावधानियों का पालन करके प्रतिदिन कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो रहे हैं। जिले में 25 नवम्बर को 37 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह से मुक्त होकर तथा स्वस्थ होकर अपने घर के लिये रवाना हुए। इन्हें विशेष वाहनों से इनके घर पहुंचाया गया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिये राजस्व, पुलिस तथा नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को सार्वजनिक स्थल पर आने में मास्क के उपयोग तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। मास्क न पहनने वालों पर लगातार जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। रीवा जिले में 25 नवम्बर तक 3184 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें से अब तक 2848 व्यक्ति उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में 305 रोगियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। इनमें से प्रतिदिन रोगी स्वस्थ हो रहे हैं। नियमित उपचार से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उमेशचन्द्र तिवारी सहायक जनसंपर्क अधिकारी
(54 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|