जिला न्यायालय में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
|
-
|
भिण्ड | 28-नवम्बर-2020
|
 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार गत 26 नवम्बर को ए.डी.आर. सेंटर जिला न्यायालय भिण्ड के मीटिंग हॉल में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं संविधान की प्रस्तावना के इतिहास एवं महत्व के बारे श्री गजेन्द्र सिंह जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए जिला मुख्यालय भिण्ड के समस्त न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगणों द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया गया। इसके अतिरिक्त न्यायाधीशो के द्वारा यह भी व्यक्त किया गया कि समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगणों की वैधानिक समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु एक पृथक से लीगल सर्विस क्लीनिक की स्थापना भी की जावेगी। जिसमें विधिक सहायता के पैनल अधिवक्तागणों का भी सहयोग लिया जाकर संबंधित की समस्याओं के संबंध में कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार से न्यायिक तहसील लहार, गोहद एवं मेंहगाव में भी संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रस्तावना का वाचन कराया गया। उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त उक्त संविधान दिवस के अवसर पर न्याय बंधु(प्रो बोनो लीगल सर्विसेज प्रोग्राम) के ई-लॉन्च पर वेबिनार के माध्यम से भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहभागिता हेतु श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश, श्री संजीव कुमार अग्रवाल, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय भिण्ड, जिला मुख्यालय भिण्ड में पदस्थ सभी न्यायाधीशगण, पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वालेंटियर्स आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
(55 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|