कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन (IMAM) कार्यक्रम
|
-
|
पन्ना | 28-नवम्बर-2020
|
 श्री ऊदल सिंह ठाकुर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पन्ना द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, जिले में कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन हेतु IMAM कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें गंभीर कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर इनकी ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर स्वास्थ्य जॉच के माध्यम से समुदाय आधारित प्रबंधन षिविर अथवा पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती होने योग्य बच्चों का चयन कर आवष्यकतानुसार समुदाय आधारित प्रबंधन सत्र एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजा जा रहा है। इसी क्रम में 28 नवंबर को परियोजना पन्ना ग्रामीण के सेक्टर देवेन्द्रनगर 02 के ग्राम मकरी कुठार से बालिका कृष्णकुमारी उम्र 02 वर्ष एवं गौड़नटोला मकरीकुठार से बालिका अंषिका उम्र 01 वर्ष 07 माह को पोषण पुनर्वास केन्द्र पन्ना में भर्ती कराया गया। परियोजना गुनौर के सेक्टर द्वारी से ग्राम चाका दीपाली उम्र 13 माह ग्राम बलगहा से षिवांश उम्र 08 माह ग्राम विक्रमपुर से अनमोल उम्र 01 वर्ष 05 माह तथा सेक्टर महेबा से बालिका रूचि वंषकार को पोषण पुनर्वास केन्द्र अमानगंज में भर्ती कराया गया तथा सेक्टर गुनौर 01 के ग्राम झुमटा से षिवांनी उम्र 01 वर्ष 10 माह को पोषण पुनर्वास केन्द्र गुनौर में भर्ती कराया गया। पोषण मटका में जनसमुदाय के माध्यम से प्राप्त सामग्री से सेक्टर गुनौर के ककरहाई ग्राम में बाल भोज का आयोजन किया गया। उन्होंने जनसामान्य से अपील है कि अपने अति-कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/आशा कार्यकर्ता के माध्यम से पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करावें।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|