सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाईजर कैम्प 5 दिसम्बर से
|
-
|
धार | 01-दिसम्बर-2020
|
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा ने बताया कि एसएससीआई/एसआईएस इंडिया जवासा नीमच द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुरक्षा गार्ड के लिए पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जावेंगा। जिसमें जनपद पंचायत कुक्षी में 5 दिसम्बर को, जनपद पंचायत धरमपुरी में 7 दिसम्बर को, जनपद पंचायत गंधवानी में 8 दिसम्बर को, जनपद पंचायत डही में 9 दिसम्बर को, जनपद पंचायत मनावर में 10 दिसम्बर को, जनपद पंचायत सरदारपुर में 11 दिसम्बर को, जनपद पंचायत नालछा में 14 दिसम्बर को, जनपद पंचायत बदनावर में 15 दिसम्बर को तथा जनपद पंचायत धार में 16 दिसम्बर को कैम्प आयोजित किए जावेंगे। उक्त कैम्प प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किए जावेंगे। इसके लिए कक्षा 10वीं पास या फेल तथा आयु 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेमी, वजन 55 किलोग्राम बेरोजगार युवक भाग ले सकेंगे। श्री वर्मा ने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा विकासखण्ड प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देश दिए है कि वे अपनी जनपद पंचायत क्षेत्र कार्यालय में उक्त शिविरों के पंजीयन कार्य के लिए एक कक्ष उपलब्ध करावें तथा आवश्यक सहयोग प्रदान कराना सुनिश्चित करें। भर्ती स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करें तथा मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
(57 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|