
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 547 के छिंदवाडा-नरसिंहपुर खण्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री सुमन ने छिंदवाडा-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे 547 के रख-रखाव के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई छिंदवाडा के परियोजना निदेशक श्री बी.पी.गुप्ता से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और ठेकेदार मेसर्स जय बिल्डकॉन उदयपुर के प्रोजेक्ट मेनेजर श्री केशू सिंह सोलंकी को आगामी 20 दिसंबर तक मरम्मत का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई छिंदवाडा के परियोजना निदेशक श्री गुप्ता के साथ ही साईट इंजीनियर श्री रविप्रकाश, सुपरविजन कंसल्टेंट लाइन इंजीनियरिंग कंसल्टेंटस प्रा.लि. छिंदवाडा के रेसीडेंट इंजीनियर श्री कृष्ण कुमार पहल व असिस्टेंट हाइवे इंजीनियर श्री सतीश पॉल, जनपद पंचायत हर्रई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मो.शफी कुरैशी, तहसीलदार और सहायक यंत्री श्री पंचमलाल मानेश्वर उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक श्री गुप्ता ने बताया कि छिंदवाडा-नरसिंहपुर खण्ड की लंबाई लगभग 113 किमी है जिसमें छिंदवाडा जिले के अंतर्गत 92 कि.मी. एवं शेष 21 कि.मी. नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत आता है। अतिवृष्टि के कारण इस वर्ष छिंदवाडा-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे में पॉट होल्स के साथ-साथ कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है जिसके सुधार और रखरखाव का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नियुक्त एजेंसी मेसर्स जय बिल्डकॉन द्वारा किया जा रहा है। इनके द्वारा वर्तमान में 3 टीम छिंदवाडा से अमरवाडा (97.500 से 126.500 कि.मी.) लगभग 29 कि.मी., अमरवाडा से लालपुर (126.500 से 189.500 कि.मी. ) लगभग 63 कि.मी. और लालपुर से नरसिंहपुर (189.500 से 210.000 कि.मी.) लगभग 21 कि.मी. में तीन टीमें लगाई गई हैं। छिंदवाडा से अमरवाडा खण्ड के लगभग 20 कि.मी. में से वर्तमान में भी 23 कि.मी. सड़क पॉट होल्स एवं क्षतिग्रस्त है। इसके लिये कलेक्टर श्री सुमन ने अतिरिक्त टीम लगाकर मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
परियोजना निदेशक श्री गुप्ता ने बताया कि अमरवाड़ा से लालपुर के लगभग 63 किमी में 2-3 किमी छोड़कर शेष भाग में ठेकेदार मेसर्स जय बिल्डकॉन द्वारा पॉट होल्स के पेंच रिपेयर का कार्य पूर्ण कर दिया गया है और 128 कि.मी. पर पॉट होल्स का कार्य प्रगति पर होना पाया गया। कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिये हैं कि पॉट होल्स के पेंच रिपेयर को ज्यादा ऊँचा न रखें क्योंकि इससे वाहन चालकों को असुविधा होती है। दूल्हा देव घाटी (कि.मी.150.100) में टैंकर के पलट जाने से सड़क पर ऑयल के गिर जाने से सतह चिकनी हो गई है, कलेक्टर श्री सुमन ने इसे डस्ट और इमलशन से सही कर घाटी में बनाये गये रम्बल स्ट्रिप को पूर्ण लंबाई में लगाए जाने और सूचना बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिये।
परियोजना निदेशक श्री गुप्ता ने बताया कि लालपुर से नरसिंहपुर खण्ड में 204 कि.मी. पर कार्य प्रगतिरत है एवं 21 कि.मी. लंबाई में लगभग 15 कि.मी. में पेंच रिपेयर का कार्य पूर्ण कर दिया गया है और शेष 6 कि.मी. में कार्य प्रगतिरत है। कलेक्टर श्री सुमन ने छिंदवाडा-सावनेर में प्रतिदिन हो रहे जाम/दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए चौरई बायपास (सिवनी रोड) चाँद-लोधीखेड़ा-बोरगाँव रेमण्ड चौक (सावनेर रोड़)- से वन वे ट्रैफिक की संभावना के संबंध में भी चर्चा की और सुझाव लिये। इस पर परियोजना निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि 01 जनवरी 2021 से सिवनी-नागपुर रोड को भारी वाहनों के यातायात के लिये भी खोला जाना प्रस्तावित है, अतः यह स्थिति लगभग 20-25 दिन की और है। आवश्यकता होने पर मल्टी एक्सल/भारी वाहन को लिंगा रोड़ से मुलताई होते हुए सावनेर-नागपुर को भी डायवर्ट किया जा सकता है।