प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन नौ को
|
-
|
विदिशा | 05-दिसम्बर-2020
|
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विदिशा में नौ दिसम्बर बुधवार को प्रातः साढे नौ बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। संस्था के अधीक्षक श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में मारूति सुजूकी, बोल्वो आइसर, क्रिप्स भोपाल (संस्थागत ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट) कंपनी एवं अन्य कंपनियां शामिल होगी। आईटीआई से वर्ष 2015-16 में पासआउट एवं अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थी जो परीक्षा दे चुके है वे प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इसमें बेल्डर, फिटर, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और ट्रेक्टर मैकेनिक से आईटीआई किया होना चाहिए। जबकि क्रिस्प भोपाल के लिए न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। निःशुल्क कैपस सिलेक्शन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से निजी कंपनियों के द्वारा चयन किया जाएगा। कैंपस सिलेक्शन में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने साथ पैनकार्ड, आधार कार्ड, आईटीआई, पास का प्रमाण पत्र के तीन सेट तथा पांच पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होंगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए संस्था के प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 9425488456 पर अथवा कार्यालयीन दिवस अवधि में औद्योगिक प्रशिक्षण विदिशा में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
(44 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|