मप्र शासन ने गत 28 नवंबर को वर्ष 2021 के लिए अवकाश घोषित कर दिए है। इनमें 21 त्यौहारों के अवकाश सहित 61 ऐच्छिक अवकाशों भी घोषित किए है। मप्र शासन द्वारा जारी रात्रपत्र के अनुसार इन अवकाशों में गणतंत्र दिवस, संत रविदास जयंति, महाशिवरात्रि, होली, गुड फ्रायडे, गुड़ी पडवा, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंति, रामनवमी, परशुराम जयंति, बुद्ध पूर्णिमा, ईदुज्जजुहा, आदिवासी दिवस, मोहर्रम, जन्माष्टमी, गांधी जयंति, दशहरा, मिलाद-उन-नबी, महर्षि वाल्मिकी जयंति, दीपावली, गुरूनानक जयंति व क्रिसमस की छुट्टी सम्मिलित है। वही महावीर जयंति, स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन रविवार होने से अलग से छुट्टी नहीं घोषित की है। जबकि ऐच्छिक अवकाशों में नववर्ष दिवस, मकर संक्रांति, नर्मदा जयंति, महात्मा एकलव्य जयंति, षंकराचार्य जयंति, नागपंचमी, ईद-उल-अदहा, गणेष चतुर्थी, भाईदूज, छट पूजा पर्व, डॉ. सैयदना साहब जन्म दिवस व भगवान सहस्त्रबाहु जयंति सहित अन्य शामिल है। इसके अलावा होली, महात्मा ज्योतिबा फूले जयंति, महाराणा प्रताप जयंति, गोस्वामी तुलसीदास जयंति, अनंत चतुर्दषी व करवा चौथ रविवार होने के कारण इन्हें ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है।
(43 days ago)