प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि पाकर किसान अर्जुन हुए प्रसन्न - खुशियों की दास्ताँ
|
-
|
शाजापुर | 30-दिसम्बर-2020
|
 तहसील गुलाना के निवासी कृषक श्री अर्जुन पाटीदार "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" में 2 हजार रुपये की किश्त अपने बैंक खाते में जमा होने से काफी खुश नजर आये। उन्होंने बताया कि खेती में कई अवसरों पर संसाधनों जैसे खाद, बीज, सिंचाई, कीटनाशक आदि कार्यो के लिए पैसो की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी पूर्ति पूर्व में ऋण लेकर करनी पड़ती थी। अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 6 हजार रूपये की राशि मिलने से इन आवश्यकताओ की पूर्ति हो जाती है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम किसानो के लिए सोचा तथा मदद की इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते है। उल्लेखनीय है कि अन्नदाताओं के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संचालित कर सरकार द्वारा किसानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त की हैं। इस महत्वाकांक्षी योजना में पात्र किसान परिवारों को 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये की समान क़िस्त में उनके बैंक खाते में मिलते है। वहीं मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 2-2 हजार रूपये की समान किस्त में 4000 हजार रूपये दिये जा रहे है। जिससे प्रदेश के किसानों को इन योजनाओं के माध्यम से कुल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता केंद्र एवं राज्य शासन की ओर से प्रतिवर्ष प्राप्त हो रही है। जो छोटे- सीमान्त कृषको के लिए निश्चित रूप से उनके आकस्मिक खर्चों एवं कृषि व्ययों में सहायक होंगें।
(17 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|