जिला स्तरीय रोजगार मेला 14 जनवरी को पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना में
|
-
|
मुरैना | 31-दिसम्बर-2020
|
जिला स्तरीय रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से 14 जनवरी को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना में प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। इस मेले में लगभग 20 से 25 कंपनियां आने की संभावना है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देश पर जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रबंधक, एसबी.आई. लाइफ इंश्योरेन्स कंपनी ग्वालियर, प्रबंधक (भर्ती अधिकारी) नव भारत फर्टिलाइजर लि. भगत सिंह मार्केट भोपाल, प्रबंधक, डेक्कन टेक्नोसेक्विटी एण्ड यूटिलिटी सर्विसेस प्रा. लि. इंदौर, प्रबंधक, ईगल सिक्युरिटी सर्विस शिवपुरी, खाशा प्रबंधक, स्टार हेल्थ इंश्योरेन्स कंपनी ग्वालियर और प्रबंधक एलआईसी मुरैना आदि कंपनी शामिल है। आवेदक अपने साथ में योग्यता की मूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो साथ में अवश्य लावें। जिससे रोजगार मेले में अधिक से अधिक आवेदक लाभान्वित हो सकेंगे।
(28 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|