राजराजेश्वरी मंदिर के सोन्दर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करें- कलेक्टर श्री जैन
|
-
|
शाजापुर | 01-जनवरी-2021
|
 जिला मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन राजराजेश्वरी मंदिर के सोन्दर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने दिए। कलेक्टर श्री जैन ने आज राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मंदिर में आवागमन के लिए चौड़ी सड़के एवं आगमन और निर्गमन के लिए अलग-अलग स्थान बनाने, पुरानी बावड़ी के जीर्णोद्धार, सड़क पर लगने वाली फूलो की दुकानो के लए स्थान उपलब्ध कराने, मंदिर की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण करने सहित अन्य कार्यो के प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल सोलंकी, मंदिर के पुजारी श्री अशोक नागर, श्री आशीष नागर, किरण सिंह ठाकुर, आर्किटेक्ट श्री भूपेन्द्र गोवा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
(15 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|