5 पदों की भर्ती के लिये प्लेसमेंट शिविर का आयोजन आज
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 04-जनवरी-2021
|
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा आगामी 15 जनवरी को वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस संबंध में रोजगार देने वाली 12 कंपनियों द्वारा 4 से 8 जनवरी तक प्लेसमेंट शिविरों का आयोजन किया जा रहा है तथा 5 जनवरी को 5 पदों की भर्ती के लिये शासकीय आईटीआई छिन्दवाड़ा में प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिये पात्र पंजीकृत एवं इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा और कक्षा 10वीं, 12वीं व अन्य तकनीकी/शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, आधार कार्ड व एक फोटो के साथ इन शिविरों में भाग ले सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि 5 जनवरी को शासकीय आई.टी.आई.प्रागंण छिन्दवाड़ा में वेंकटेश फूड इंडस्ट्रीज द्वारा 18 से 25 वर्ष आयु के फिटर व वेल्डर ट्रेड से आई.टी.आई.उत्तीर्ण व बी.एस.सी. या एम.एस.सी. उत्तीर्ण पुरूष व महिला आवेदकों के लिये वेल्डर, फिटर, असिस्टेंट लैब केमिस्ट व असिस्टेंट टू क्यू.ए.पदों पर तथा मेसर्स ए.टी.सी.टायर्स प्रा.लि. द्वारा 18 से 25 वर्ष आयु के किसी भी ट्रेड से आई.टी.आई.उत्तीर्ण, स्नातक व किसी भी ट्रेड में पॉलिटेक्निक से उत्तीर्ण केवल महिला आवेदकों के लिये फीमेल क्वॉलिटी इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिये प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया है।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|