
शासन के निर्देशानुसार जिले में बर्ड फ्लू की तैयारियों एवं आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पशुपालन विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकाय के जिला अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले मे कौओं की होने वाली मौतों को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियॉ एवं उपाय किए जाएं। पोल्ट्री फॉर्मों की साफ-सफाई एवं चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से जांच कराई जाए। जिले में संचालित पशुपालन के 11 चिकित्सालय एवं 24 डिस्पेन्सरियों में चिकित्ससक नियमित रूप से ड्यूटी पर उपस्थित रहे। लोगों को जागरूक करें। साथ ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। मृत पक्षियों को दफनाने के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायतें तथा शहरी स्तर पर नगर पालिकाओं का दायित्वं रहेगा। मृत पक्षियों, सेम्पलिंग एवं डिस्पोजल के लिए अधिकारी – कर्मचारियों का दल गठित किया गया है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में लोगों को वास्तविक्ता की जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाए,जिससे जनता में अनावशक भ्रम न फैले तथा जनता में भय का वातावरण निर्मित न हो।
इस बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा श्री आर.के. त्यागी ने अवगत कराया कि अभी तक जिले में 50 कौओं की मृत्यु हो चुकी हैं। जिले से जांच सैम्पल भोपाल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए है। अभी तक मुर्गीयों में इस बीमारी का प्रकोप नहीं है ।जिले में वर्ड एच5एन8वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। यह वायरस मनुष्यों एवं मुर्गियों में नही फैलता है।पूर्ण सावधानी ही इसका बचाव है।
कंट्रोल रूम स्थापित
जिले में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07543-220340 है। यह कंट्रोल रूम उप संचालक पशु चिकित्सा कार्यालय में बनाया गया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा। जिस पर आमजन तत्संबंधी जानकारी दे सकते है।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री अंकित पाण्डे,अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बीएस जाटव, एसडीएम श्री रवि मालवीय,पीओ डूडा श्री अरूण नामदेव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।