जिला स्तरीय रोजगार मेला 14 जनवरी को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में
|
-
|
मुरैना | 07-जनवरी-2021
|
जिला स्तरीय रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से 14 जनवरी को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। इस रोजगार मेले में 15 कंपनियां बेरोजगार युवकों का चयन करेंगी। जिसमें शिवशक्ति वायोटेक्नोलॉजी इंदौर, स्टार हेल्थ इश्योंस कंपनी मुरैना, गिन्नी फिलामेंट लिमि. मथुरा, काव्या इन्टरप्राइजेज ग्वालियर, यशस्वी अकेडमी फोर टेलेन्ट मैनेजमेन्ट, ईगल सिक्युरिटी सर्विस शिवपुरी, भारतीय जीवन बीमा निगम मुरैना, मोन्टेज इंडस्ट्रीज प्रा.लि. मालनपुर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ग्वालियर, जमुना ऑटो इण्डस्ट्रीज मालनपुर, भिण्ड, मैसर्स वैक्टस इंडिया लिं. बानमौर, बीआर ऑयल्स बानमौर, अम्बा शक्ति उद्योग बानमौर, सिरियल एग्रोटेक इंडिया बानमौर और प्रकाश पैकेजिंग यूनिट बानमौर कंपनी बेरोजगार युवकों का चयन करेंगी।
(21 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|