रोजगार मेले में बेरोजगारों को मिलेगी नई राह, लखन सूर्यवंशी को रोजगार के लिए मिला जॉब ऑफर लेटर (खुशियों की दास्तां)
|
-
|
आगर-मालवा | 07-जनवरी-2021
|
राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही रोजगार मेलों का आयोजन कर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को नेहरू महाविद्यालय आगर मालवा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मेले में जिले के ग्राम राघौगढ़ निवासी लखन सूर्यवंशी का सिक्योरिटी इंटेलिजेंट सर्विसेंस लिमिटेड (एसआईएस) जवासा नीमच, द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए ऑफर लेटर दिया गया। रोजगार का ऑफर लेटर पाकर वे बहुत खुश है तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं। लखन कहते है कि वे लगातार जॉब सर्च कर रहे थे। इसी बीच समाचार पत्रो के माध्यम से उन्हें रोजगार मेले की जानकारी मिली और उन्होंने यहां आकर अपना पंजीयन कराया। इसके पश्चात उन्होंने यहां कंपनी के समक्ष आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिसमें उनका एसआईएस में सिक्योरिटी गार्ड के लिए चयन हुआ तथा उन्हें कंपनी द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया। लखन जॉब का ऑफर लेटर पाकर बहुत खुश हुए तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान तथा जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दिया।
(53 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|