स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगारो को रोजगार अवसर उपलब्ध कराये :-कलेक्टर
|
20 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले जिले के औद्योगिक कम्पनियो को आमंत्रित करे- श्री मीना
|
सिंगरौली | 08-जनवरी-2021
|
स्वरोजगार योजना के तहत जिले के बेरोजगार को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के माध्यम रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराये एवं स्ट्रीट वेंडर योजना शहरी एवं ग्रामीण के पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत लाभ दिलाये जाने की कार्यवाही की जाये उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर्स कमिश्नर्स कन्फ्रेस मे निर्धारित किये गये ऐजेडा के क्रियान्वन की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले के अधिकारियो को दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि 20 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले का वृहद रूप से प्रचार प्रसार कराये मेले मे जिले की औद्योगिक कंम्पनियो को आमंत्रित किया जाये। उन्होने कहा कि स्कील डेवलपमेंट के तहत रोजगार पारक प्रशिक्षण देकर बेरोजगारो को रोजगार के मुख्य धारा से जोड़ा जाये। उन्होने उप खण्ड अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि उपखण्डो मे संचालित समस्त योजनाओ का क्रियान्वन समय सीमा किया जाये तथा योजनाओ के लाभ से पात्र व्यक्तियो को लाभान्वित कराया जाये। उन्होने कहा कि उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड के सभी विभागो का समय समय पर समीक्षा बैठक आयोजित कर स्वा सहायता समूहो को बड़ावा देने का कार्य करे। कलेक्टर ने कहा कि अपने अपने उपखण्डो मे स्वा सहायता समूहो का गठन कर उन्हे सब्जी उत्पादन, पोल्ट्री उत्पादन के लिए प्रेरित करे। उन्होने राजस्व आय को बड़ाने के लिए पहल करने के साथ ही राजस्व वशूली लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिये। उन्होने गौ शाला के संचालन एवं प्रबंध की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि बड़ी गौ-शाला के संचालन हेतु अपने अपने क्षेत्रो मे स्टीमेंट तैयार कराय। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि जिले मे कार्यरत बड़ी औद्योगिक कंम्पनियो के द्वारा दूसरे प्रदेशो से डीजल के टैंकर मगाये जाते है जिसके कारण प्रदेश के राजस्व की क्षति होती है उन्होने निर्देश दिये कि जिले मे कार्यरत कंम्पनियो मध्यप्रदेश के ही डीजल टैकर उपयोग करे। उन्होने निर्देश दिया कि सभी उपखण्ड अधिकारी लोक परिसंम्पत्तियो के प्रभावी प्रबंध हेतु अपने अपने क्षेत्रो की जानकारी प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अत्म निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के लिए अपने उपखण्डो मे योजनाओ के चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित करे। विकास से संबंधित कार्यो की कार्ययोजना भी तैयार कराने के साथ ही अपने अपने क्षेत्रो मे कानून व्यवस्था को चुस्त रखे भू माफिया एवं मिलावटखोरो पर सख्ती के साथ कार्यवाही करे। उन्होने नगरीय क्षेत्र मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियो के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत कार्ययोजना तैयार कर एक संप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिये। उन्होने अंत मे निर्देश दिये कि पूर्व वीडियो कन्फ्रसिंग के दौरान जो भी एजेडे के जो विदु है उनका शत प्रतिशत पालन जाये।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, उपखण्ड अधिकारी ऋषि पवार, विकास सिंह, नीलेश शर्मा, एसपी मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, निगमायुक्त आरपी सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित समस्त तहसीलदार, जिलाधिकारी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
(20 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|