
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने राजगढ़ जिला कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में 154 से अधिक आवेदको से रूबरू होकर समस्या सुनी और मौके पर ही निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस मौके पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री केदार सिंह सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई के दौरान ब्यावरा के श्री गंगाराम को कैंसर के उपचार हेतु मौके पर ही रेडक्रास से 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर चेक प्रदान किया। वही ग्राम बनापुरा तहसील पचोर के नेत्रहीन भारत को कंबल प्रदान किया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने फसल बीमा, बंटवारा, नामान्तरण, प्रधानमंत्री सम्मान निधि में नाम जोडने, विधवा पेषन, प्रधानमंत्री आवास, पात्रता पर्ची सहित अन्य समस्याओं, शिकायतों से संबंधित आवेदकों के आवेदनो को सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये।
फसल बीमा की राशि नही मिलने के आवेदनो पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि फसल बीमा की राशि एक ही बैंक से दी जाती है। उन्होने कहा कि एक से अधिक बैंक से बीमा राशि मिलने की जांच कराई जाएगी। जिन्हे दो बैको से फसल बीमा की राशि मिली है। उनसे वसूली की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने जैतपुरा कला तहसील खिलचीपुर की मूलीबाई का के.सी.सी. में नाम परिवर्तन के आवेदन पर एल.डी.एम. को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में आए आवेदको को दे पावती
जनसुनवाई में आए आवेदको को आगामी जनसुनवाई से आवेदनो की पावती देने की व्यवस्था करने के निर्देश संयुक्त कलेक्टर श्री आर.डी. अग्निवंशी को दिये। उन्होने निर्देशित किया कि जनसुनवाई में आने वाले आवेदको के आवेदन कम्प्यूटर में चढ़ाकर उन्हे पावती देने की व्यवस्था आगामी जनसुनवाई दी जाना सुनिश्चित किया जाए।